Ind vs Eng 2nd Test: Lord's Pitch report, London weather forecast, Weather Update | वनइंडिया हिंदी

2021-08-12 66

India will take on England in the second Test from Thursday at the Lord's. The first Test was ended in a draw with the entire fifth day getting washed out.India will be eager to make a headway in the Test series taking a 1-0 lead after trenching themselves in a more favourable position in the first Test before elements played spoilsport.Both India and England will keep an eye on the skies as they enter the second Test, particularly because the rain marred the first Test at Trent Bridge.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ होने के बाद सारी निगाहें मंगलवार से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट पर लग गई है, भारत पहला टेस्ट मैच जीतने के बेहद करीब था, आखिरी दिन टीम इंडिया को 157 रन बनाने थे, पूरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला था, अब दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर इंग्लैंड का मुकाबला करेगी, लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है, लॉर्ड्स में टीम इंडिया को कई करारी हार का सामना करना पड़ा है, पहले टेस्ट में टीम इंडिया भले ही जीत के करीब थी लेकिन फिर टीम इंडिया के लिए कई चिंताएं अभी भी बनी हुई है, आईये जानते है दूसरे टेस्ट के दौरान कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज।

#IndvsEng #2ndTest #WeatherForecast